लोहाघाट (चंपावत)। छमनियांचौड़ स्थित आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सेक्टर स्तरीय रेसलिंग और आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता जारी है। इसके तहत हुए आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के 66 से 70 किलो भार वर्ग में बरेली सेक्टर के संतोष विजयी, 71 से 75 किलो वर्ग भार में देहरादून सेक्टर के राहुल विजयी रहे।