Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 5:21 pm IST


900 करोड़ रुपए की लागत से ओजरी डाबरकोट में जल्द बनेगी 4.5 किमी लंबी सुरंग


चारधाम यात्रा के लिए यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बने ओजरी डाबरकोट में करीब 900 करोड़ रुपए की लागत से 4.5 किमी लंबी सुरंग का कार्य जल्द शुरू हो सकता है. सुरंग निर्माण की डीपीआर तैयार कर परीक्षण के लिए एनएच को जिम्मा मिला है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही परीक्षण के उपरांत बजट स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय को भेज दी जाएगी.

यमुनोत्री हाईवे पर पिछले 6 साल से ओजरी डाबरकोट में भूस्खलन के चलते चारधाम यात्रा आए दिन बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं मार्ग पर यातायात काफी जोखिम भरा भी है. राज मार्ग निर्माण खंड एवं लोनिवि ने मार्ग खोलने, सर्वे एवं वैकल्पिक मार्ग के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का बजट खर्च किया गया. यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में करीब 500 मीटर स्लाइड जोन हिस्से पर कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोग चोटिल हो चुके हैं.