हरिद्वार : वसंत पंचमी पर पतंग उड़ाने के लिए हरिद्वार के बाजारों में चाइनीज मांझा की बिक्री होती है. चाइनीज मांझे से हर साल कई गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं. राह चलते लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार में अनोखा जनजागरण अभियान चलाया गया. इस दौरान यमराज ने सड़कों पर उतरकर लोगों को चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाया. वहीं, कोतवाली और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की.चाइनीज मांझे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन: यमराज बने कलाकार मेरठ के प्रशांत शर्मा ने चाइनीज मांझे को को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों को चाइनीज मांझे के कारण सड़क पर चल रहे लोगों के लिए कैसे खतरनाक है, यह भी समझाया. उन्होंने कहा कि आए दिन सुनने में आ रहा है कि चाइनीज मांझे से सड़क पर चल रहे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. कई बार तो लोगों की जान पर तक बन आती है. इसलिए वे जिला प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हैं.