Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 12:30 pm IST

मनोरंजन

बर्थडे स्पेशलः बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक, ऐसा रहा है राकेश बापट का फिल्मी सफर...


बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी जबरदस्त अभिनय का डंका बजाने वाले राकेश बापट उर्फ राकेश वशिष्ठ का आज 44वां बर्थडे हैं। जी हां 1 सिंतबर 1978 को मुंबई में जन्मे राकेश बापट आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में आज हम उनके जन्मदिन पर उनकी करियर पर एक नजर डालते हैं।

राकेश ने बॉलीवुड में साल 2001 में अपनी पहली फिल्म 'तुम बिन' से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म के बाद से राकेश एक लोकप्रिय चेहरा बन गए। इसके बाद राकेश ने फिल्म 'दिल विल प्यार व्यार' में नजर आए। जहां एक बार फिर उन्होंने अपनी अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।

इसके बाद राकेश को जिग्नेश एम. वैष्णव द्वारा निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'तुमसे मिले रॉन्ग नंबर' में राज की भूमिका में देखा गया। 

वही साल 2004 में राकेश ने रोमांटिक फिल्म 'कौन है जो सपनों में आया' में आया में लीड रोल में नजर आए। साल 2005 में उन्होंने दीया मिर्जा के साथ 2 फिल्मों 'कोई मेरे दिल में है' और 'नाम गुम जाएगा' में नजर आए। 

साल 2012 में वह मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में नजर आए।  इसके बाद राकेश ने छोटे पर्दे की तरफ अपना रुख किया और साल 2005 से 2008 तक टीवी सीरियल 'सात फेरे: सलोनी का सफर' में  नजर आए। इस सीरियल में उन्हें नकारात्मक भूमिका में देखा गया। वही राकेश बापटे को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 में देखा गया।