अल्मोड़ा-उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने मंगलवार को कोविड अस्पताल बेस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समिति के सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रवि शंकर मिश्रा और सीडीओ नवनीत पांडे ने मरीजों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन को निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान टीम सदस्यों ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसलिए कोविड अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की जरूरत है। कोविड अस्पताल में आने वाले संक्रमितों को बेहतर सुविधा मिले इसका खास ध्यान रखा जाए।