धौलछीना (अल्मोड़ा)। भारतीय स्टेट बैंक धौलछीना शाखा से जुड़े उपभोक्ता बैंक के कुछ कार्मिकों के व्यवहार से असंतुष्ट हैं। उपभोक्ताओं ने बैंक में बगैर किसी सूचना के बुधवार को खाता संबंधित कामकाज ठप रखने से नाराजगी जताई। वहीं आरोप है कि कुछ कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। छह किमी दूर से पैदल चलकर खाता खुलवाले आई गर्भवती महिला को भी बैरंग लौटना पड़ा।