भाजपा के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आपदा की सटीक जानकारी मिलने और राहत कार्य समय पर शुरू करने से हजारों की संख्या में जन हानि को रोका जा सका है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आपदा में राजनीति करने का आरोप लगाया है। सोमवार को कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के नेता आपदा में भी राजनीति के अवसर ढूंढ रही है। कहा कि 17 अक्तूबर को सरकार आपदा को लेकर अलर्ट मोड पर थी। यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहले ही सक्रिय हो गए थे। एनडीआरएफ, सेना, एयर फोर्स के प्लेन के साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस ने हजारों लोगो को रेस्क्यू किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सभी जिलाधिकरियों से संवाद बनाते हुए लोगों के बीच रहे।