पीएम मोदी आज शिमला जाने वाले हैं। जिसे लेकर पूरी तरह से तैयारियों हो गई है। दरअसल, मोदी आज शिमला में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस दौरान वह देश भर की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। वहीं शिमला के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, बीते 8 वर्षों से हमारी सरकार गरीब कल्याण के सबसे बड़े संकल्प की सिद्धि में जुटी है।