अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां सीवर लाइन के निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.जानकारी के मुताबिक दुर्घटना गुरुवार 18 जनवरी दोपहर करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि हवालबाग विकास खंड के बिमोला गांव निवासी पूर्व प्रधान हरीश सिंह बिष्ट (45) अपनी बुलेट बाइक से अल्मोड़ा बाजार की ओर जा रहे थे. हरीश सिंह बिष्ट जैसे ही जाखनदेवी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक को पास देने के लिए रूक गए, तभी अचानक सीवर लाइन के निर्माण में लगा ट्रैक्टर उनकी तरफ तेजी से आया और हरीश सिंह बिष्ट को बाइक समेत रगड़ता हुए सड़क किनारे लगे पैराफिट से कुचल दिया.इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे हरीश सिंह बिष्ट को वहां से निकाला और पास के हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने हरीश सिंह बिष्ट को मृत घोषित कर दिया. हरीश सिंह बिष्ट अपने पत्नी, दस साल के बेटे और सात साल की बेटी के साथ गांव में ही रहते थे.