मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थीं। इससे पहले भी वह कई बार कोर्ट में पेश हो चुकी हैं। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। दरअसल एक्ट्रेस ने बीते दिनों कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की इजाज़त मांगी थी जिस पर कोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है। अब जैकलीन की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में 25 जनवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि, जैकलीन ने 29 जनवरी को एक दिन के लिए दुबई जाने की अनुमति मांगी है। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बहरीन जाने की अनुमति मांगी थी।
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज का नाम आने के बाद से एक्ट्रेस लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वहीं उन्हें ईडी दफ्तर और कोर्ट के चक्कर भी खूब काटने पड़ रहे हैं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। बता दें कि सुकेश को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को महंगे तोहफे देने के लिए जाना जाता है। मामले का खुलासा होने के बाद सुकेश चंद्रशेखर को जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया। तब से वह जेल में बंद है।