Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 12:00 pm IST

नेशनल

पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 21,411 नए मामले सामने, 67 ने तोड़ा दम


देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। शहरी इलाकों में हर दिन औसतन दो से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा समुदायों को प्रभावित कर सकता है।

वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 21,411 नए मामले सामने आए हैं।  20,726 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है।

21,411 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 4,38,68,476 हो गए हैं। सक्रिय मामले 1,50,100 हैं जबकि कुल रिकवरी 4,31,92,379 हुई है। और अब तक कोरोना संक्रमण के चलते कुल 5,25,997 लोगों की मौत हो चुकी है।