Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 12:15 pm IST


बारिश और अतिवृष्टि से दाड़िमखोला में हुआ काफी नुकसान


अल्मोड़ा-क्षेत्र में बारिश और अतिवृष्टि से डोबी गधेरे के उफान पर आने से दाड़िमखोला शिव मंदिर की धर्मशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं धर्मशाला के प्रांगण में बने भैरव मंदिर, शिव मंदिर और नंदी भगवान भी बह गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र में कृषि भूमि को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
रात्रि में क्षेत्र में काफी बारिश हुई। इससे डोबी गधेरा उफान पर आ गया। गधेरे के ऊफान पर आने से दाड़िमखोला शिव मंदिर की धर्मशाला टूट गई। मंदिर प्रांगण में स्थित भैरव और शिव मंदिर, नंदी भगवान भी गधेरे के उफान की चपेट में आने से बह गए। यही नहीं गधेरे में स्थित पुल भी बह गया। यह पुल दाड़िमखोला और ग्वालाकोट को जोड़ता है। बारिश से निर्माणाधीन दाड़िमखोला-सकनियाकोट मार्ग की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। निर्माणाधीन सड़क के मलबे के बहकर आने से दाड़िमखोला का प्राचीन नौला भी मलबे से पट गया है।