Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Apr 2022 7:30 am IST


आखिर क्या है ये नया 'Omi XE version', क्या वाकई इससे चिंतित होने की जरूरत है?


ऐसा लगता है कि हर कुछ हफ्तों में हम एक नए कोविड संस्करण के बारे में सुनते हैं, और यह जानना कठिन है कि हमें उनसे कितना चिंतित होना चाहिए। अब एक एक और नया संयोजक संस्करण उभरा है, जिसे ओमिक्रोन एक्सई कहा जा रहा है, जो एक ही मरीज  में दो ओमिक्रोन उपभेदों के मिश्रण का परिणाम है और फिर आगे दूसरों को संक्रमित कर रहा है।

    
तो हम इस नए संस्करण के बारे में क्या जानते हैं, और क्या हमें चिंता करने की ज़रूरत है?
ओमिक्रोन और इसके प्रकार-

ओमिक्रोन सार्स-कोव-2 वायरस का एक प्रकार है जिसे पहली बार 11 नवंबर 2021 को बोत्सवाना में खोजा गया था और 26 नवंबर को डब्ल्यूएचओ ने इसे चिंता का एक प्रकार नामित किया था। उसके बाद से दुनिया भर में इसका प्रसार हुआ और यह डेल्टा के स्थान पर कोविड का सबसे प्रमुख प्रकार बन गया। 

ओमिक्रोन ने तब से कई अलग-अलग वंशों, या आनुवंशिक रूप से संबंधित उपप्रकारों में विकसित होना जारी रखा है। इसमें मूल ओमिक्रोन बीए.1 (बी.1.1.529) और बीए.2 और बीए.3 भी शामिल हैं।