Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Sep 2021 8:04 am IST


हिमाचल और उत्तराखंड में चोटियों पर पड़ी बर्फ, बारिश से सड़कें बंद


हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार को ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं, कई जगह बारिश से सड़कें बंद हो गईं। इससे यातायात प्रभावित हुआ। हिमाचल के मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल में शनिवार को येलो अलर्ट के बीच मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। धौलाधार की ऊपरी चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में लगातार दूसरे दिन भी मौसम परिवर्तनशील रहा। जिला मुख्यालय में शुक्रवार रात को बारिश से कई घरों में पानी घुस गया। शुक्रवार रात को जोगिंद्रनगर में 62, नाहन में 46, कुफरी में 45, जुब्बड़हट्टी में 41, बरठीं में 37, शिमला में 35, घुमारवीं में 32, कुमारसेन 31, सुजानपुर टीहरा-भुंतर में 25, देहरा गोपीपुर-कसौली में 24, डलहौजी में 21, बिलासपुर में 19, पच्छाद-सुंदरनगर 17, मनाली 15 और धर्मशाला में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।