Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 4:09 pm IST


अमतौड़ा में पूजा-अर्चना के बाद नरसिंह की मूर्ति स्थापित


बागेश्वर : विकास खंड के अमतौड़ा गांव में पूजा-अर्चना के साथ भगवान नर सिंह की मूर्ति स्थापित की गई। इससे पूर्व ग्रामीण भव्य कलश यात्रा के साथ बाबा बागनाथ मंदिर पहुंचे तथा मूर्ति को गंगा जल से स्नान कराया। अमतौड़ा गांव निवासी दो भाई नंदन सिंह रावत व राजेंद्र सिंह रावत ने गांव के नरसिंह मंदिर में भगवान नरसिंह की नई मूर्ति स्थापित करवाई। इस दौरान ग्रामीण महिलाएं कलश यात्रा की शक्ल पर सरयू तट पर पहुंचे तथा मूर्ति को स्नान कराया। इसके बाद बाबा बागनाथ का आशीर्वाद लेकर मूर्ति लेकर वापस गांव पहुंचे। जहां पं. संजय कांडपाल ने मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तनों का भी आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरित किया। इस दौरान दरवान सिंह, कमला देवी, आनंदी देवी, बीना देवी, जयंती देवी, हरीश सिंह, धन सिंह आदि दर्जनों महिला पुरूष शामिल थे।