Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Aug 2023 3:10 pm IST


उत्तरकाशी के ज्ञाणजा गांव में मिली प्राकृतिक गुफा


उत्तरकाशी (उत्तराखंड):वरुणावत पर्वत के शीर्ष पर ज्ञाणजा गांव में एक प्राकृतिक गुफा मिली है, जिसे दो साधुओं ने मिलकर विकसित किया है. गुफा में महाभारत कालीन भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति मिली है. इसके साथ ही गुफा के अंदर शिवलिंग भी मिला है. यह गुफा पंचकोसी यात्रा के मुख्य पड़ाव पर स्थित है. ग्रामीणों ने पर्यटन विभाग से गुफा के संरक्षण के लिए मांग की है. जिससे क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन सके.भटवाड़ी विकासखंड के ज्ञाणजा गांव के हरुना नामे तोक में जंगलों के बीच स्वामी शंकर महाराज ने करीब 250 मीटर प्राकृतिक गुफा की खोज की है. उन्होंने ग्रामीणों के साथ इस गुफा के अंदर प्रवेश किया. गुफा के भीतर महाभारत कालीन भगवान श्रीकृष्ण की पत्थर की एक मूर्ति मिली है, जहां भगवान श्रीकृष्ण हाथ में बांसुरी लिए खड़े हैं. वहीं गुफा के अंदर स्थापित किया हुआ शिवलिंग भी मिला है. उसके बाद स्वामी शंकर महाराज ने जोगड़ गांव आश्रम के विपुल स्वामी के साथ मिलकर इस गुफा को विकसित करने का बीड़ा उठाया. दोनों साधुओं ने गुफा तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां सहित गुफा के मुख को चौड़ा कर वहां पर गेट निर्माण भी किया है. वहीं गुफा के अंदर सोलर लाइट भी लगाई गई है.