Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 10:47 am IST


15 से 18 वर्ष के बच्चों को दूसरी डोज लगना शुरु


पौड़ी: ब्लाक कीर्तिनगर और खिर्सू में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू हो गई है। सीएचसी कीर्तिनगर के प्रभारी डा. अमन सैनी ने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज के लिए करीब 2500 बच्चों का लक्ष्य रखा गया था। वहीं सोमवार को 178 बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है, जबकि छूटे लोगों के वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए कैंप के साथ ही मोबाइल टीम लगवाई गई है। वहीं दूसरी और ब्लाक खिर्सू के विभिन्न क्षेत्रों में भी किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।  सीएचसी खिर्सू के प्रभारी डा. जीशान अली ने बताया कि क्षेत्र में 2600 बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। बताया कि जो किशोर वैक्सीनेशन की पहली डोज से छूट गए हैं उन्हें भी वैक्सीन लगाई जा रही है।