Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 12:39 pm IST


द्वाराहाट के व्यापारियों की मांग: सभी दुकानों को खोलने की छूट दे सरकार


अल्मोड़ा-कोरोना काल में दुकान बंद होने से नगर के कारोबारी भी परेशान हैं। उनका कहना है कि सरकार को स्वरोजगार से अपनी आजीविका की व्यवस्था करने वाले छोटे कारोबारियों के लिए कोविड कर्फ्यू के गाइड लाइन के भीतर कोई रास्ता निकालना चाहिए। व्यापारियों का कहना है कि एक माह से अधिक से दुकान में ताले लगे हैं। जबकि द्वाराहाट जैसे छोटे बाजार में अधिकांश कारोबारी महीने में घर परिवार के खर्च लायक ही आमदनी कर पाते हैं। सरकार ने बिजली पानी व अन्य टैक्स में कोई छूट नहीं दे रखी है। दुकानों में बिजली पानी के कॉमशियल बिल आते हैं। महिने में बंद रही दुकान से आखिर कैसे इनका भुगतान होगा। वहीं साढ़े तीन सौ से अधिक दुकानों में कई श्रमिक भी काम करते हैं। उनका परिवार भी यहीं से पलता है। आखिर दुनकदार कर्मचारी को पारश्रमिक भी कहां से देगा। अधिकांश व्यापारियों ने कहा है कि पूरी सावधानी के साथ कम समय के लिए ही सही दुकान खोलने की अनुमति देनी चाहिए।