Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 2:01 pm IST


ग्रिफ ने जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क मार्ग आवाजाही के लिए खोल लोगों को दी राहत


धारचूला (पिथौरागढ़)। जिले में 17 जून को आई भीषण आपदा के कारण बंद जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है। मूसलाधार बारिश से बरम और चामी के बीच में बना चारीगाड़ पुल को खतरा पैदा हो गया था, जबकि मोरी और भदेली में सड़क बह गई थी। भदेली में ग्रिफ ने सड़क पहले ही खोल दी थी। चारीगाड़ में पुल को खतरा देखते हुए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। इसके स्थान पर एक डायवर्जन सड़क का निर्माण किया गया। सोमवार से इस सड़क पर यातायात सुचारु होने से सीमांत के लोगों ने राहत की सांस ली है।