Read in App


• Thu, 11 Jul 2024 3:58 pm IST


कठुआ हमले में शहीद हुए जवानों को हरिद्वार के संतों ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से की ये मांग


जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के पांच जवानों को हरिद्वार के संतों ने श्रद्धांजलि दी. हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संतों और शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने शहीदों के तस्वीरों पर पुष्प कर उनके बलिदान को याद किया. संतों ने सरकार से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की. वहीं, मसूरी के शहीद स्थल में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

हरिद्वार के संतों का कहना है कि आजादी से लेकर आज तक इस तरह के हमलों में सैकड़ों जवान शहीद हो चुके हैं. इसलिए अब उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है. महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हमारे देश में जो देशभक्ति का जज्बा है, वास्तव में वो समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है. नौजवान जो सुरक्षा के लिए देश की रक्षा की अल्प आयु में सेना में जाते हैं और शहीद हो जाते हैं. उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है.