देहरादून : मून फैमिली की वर्षा टैरो रीडर ने टिकी और अपनी फैमिली के साथ मिलकर गुरुवार को देहरादून के स्कूल में लगभग 90 बच्चों के साथ एक टिकी मीटअप का आयोजन किया । खास बात ये रही की इस आयोजन में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और साथ ही रस्साकशी , खो-खो , कबड्डी और फुटबॉल जैसी खेल प्रतियोगिताओं में जोश से प्रतिभाग भी किया। इस दौरान मून फैमिली ने बच्चों को उपहार स्वरूप खाने पीने का समान वितरित किया। बता दें, कि इस समाज सेवा के काम में टैरो रीडर वर्षा के साथ साथ टिकी परिवार के अन्य सदस्य जिनमें मून 1212 , रिचा गुप्ता , अभिषेक गुप्ता, जाह्नवी, राजीव माता, सोनिका 1212 , पूनम लुना और रक्षति भी शामिल हुए। गौरतलब है , कि TIKI एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है।