धनोल्टी से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम पंवार का नैनबाग क्षेत्र भ्रमण के दौरान पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कहा कि धनोल्टी विधानसभा भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने नैनबाग क्षेत्र के लालूर , सिलवाड पट्टी के कई गांव का भ्रमण कर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर पूर्व जिपं उपाध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, हुकुम सिंह रमोला, करण कंडारी, विक्रम चौहान, धीरेंद्र पवार अजीत कंबोज आदि मौजूद थे।