Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 3:30 pm IST


अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्यवाही, 306 टिन अवैध लीसा के साथ एक गिरफ्तार


वन संपदा की अवैध तस्करी के खिलाफ चलायी जा रही कार्रवाई के तहत चमोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थराली पुलिस को 306 टिन अवैध लीसा बरामद करने में सफलता पाई है।पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि शनिवार को गस्त में नारायणबगड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान डम्पर को चालक सूरज सिंह, निवासी- नौरा थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा चला रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने वाहन को रोककर चेकिंग की तो उसमें 306 टिन अवैध लीसा के मिले। इनकी कीमत करीब 1200000 ( बारह लाख रुपये) आंकी जा रही है। पुलिस ने सभी लीसा को बरामद किया। पुलिस ने बताया चालक ने पूछताछ में बताया कि वह गरुड़ क्षेत्र से नेपालियों एवं अन्य गांव के लोगों से सस्ते दामों पर लीसा खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने के लिए ऋषिकेश लेकर जा रहा था। चालक लीसे के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस टीम द्वारा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है