Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 5:52 pm IST


बच्चों में उमड़ रही देशभक्ति, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक ने साझा किया बेहद दिली किस्सा


देहरादून : आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जहां उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगे' अभियान को लेकर जनता में खासा उत्साह दिख रहा है वहीं इस बीच खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक प्रभारी राम नारायण ने अभियान और देशभक्ति को लेकर बच्चों के जोश की झलक भी साझा की है। निदेशक प्रभारी राम नारायण ने बताया की मंगलवार को जब वह उनके कार्यालय परिसर के सामने सड़क पर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर रहे थे तब एक महिला ने अपने बच्चे के लिए झंडे की मांग की। राम नारायण  ने आगे बताया की दूसरी कक्षा में पढने वाले नन्हे  से बालक से झंडा मांगने का कारण पूछे जाने पर उसका जवाब और साथ ही झंडा मिलने पर उसकी प्रतिक्रिया दोनों प्रशंसात्मक थी। निदेशक प्रभारी राम नारायण के मुताबिक बच्चे ने कहा की "वह इसे अपने घर में फहराएगा" व झंडा सौंपे जाने पर  उसने पूरे जोश के साथ तिरंगे को सलाम किया।