Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Apr 2023 4:04 pm IST


सड़क पार कर रहे लेपर्ड कैट की मौत, लोगों ने समझ लिया 'गुलदार'


श्रीनगरः पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर गंगा दर्शन के पास गुलदार के शावक का शव मिलने की सूचना पर हडकंप मच गया. गंगा दर्शन घूमने गए लोगों ने आनन-फानन इसकी सूचना वन विभाग, पुलिस और तहसील प्रशासन दे दी. जब वन विभाग ने शव की जांच की तो पता चला कि वो गुलदार का शावक नहीं है, बल्कि एक वयस्क जंगली बिल्ली यानी लेपर्ड कैट थी. जो सड़क पार करते हुए वाहन की चपेट में आ गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी.नागदेव रेंज के डीएफओ स्वप्निल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार के शावक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. जिसके बाद वन विभाग की टीम गंगा दर्शन के पास पहुंची और शव की जांच की. जांच में शव वयस्क लेपर्ड कैट का था. उन्होंने बताया कि हालांकि, ये भी लेपर्ड कुल का ही है, लेकिन इसका साइज छोटा होता है. कैट पर लगे चोट से लग रहा है कि इसे किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी. बताया जा रहा है कि लेपर्ड कैट का पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है. अब लेपर्ड कैट के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.