चंबा(टिहरी)। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी ग्राम पंचायत सौंदकोटी की पांच महिला समूहों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक पुष्कर रावत ने कहा कि मशरूम की खपत बाजार में लगातार बढ़ रही है। महिलाएं प्रशिक्षण के अनुरूप काम कर अपनी आर्थिकी बेहतर कर सकती हैं। निदेशक ने कहा कि आरसेटी की ओर से अन्य कई स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण दिए जाते हैं। 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बादशाहीथौल स्थित सौंदकोटी गांव की 23 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। मूल्यांकन कर्ता ओपीएस कंडारी, विपिन रावत, संकाय राधा और संजीव नेगी आदि मौजूद थे।