राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना नगर पंचायत में हिंदू महिला ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और घर में घुसकर उसका शारीरिक शोष करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल इटौंजा पुलिस ने कई गंभीर आरोपों के मामले में आखिरकार देर रात केस दर्ज कर लिया है। दरअसल पीड़िता ने गुरुवार शाम इटौंजा पुलिस से शिकायत की थी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं मामला भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर ग्रामीण पुलिस हरकत में आई।
और देर रात पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी समीर कुरैशी के खिलाफ इटौंजा पुलिस ने दुष्कर्म, घर में घुसकर मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।