कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटकों के लिए बंद किए गए नेशनल पार्क, सेंचुरी और चिड़ियाघर बुधवार से सैलानियों के लिए विधिवत तौर पर खुल जाएंगे। प्रदेश सरकार की कोविड कर्फ्यू के मद्देनजर जारी एसओपी और एनटीसीए के निर्देशों के क्रम में वन विभाग ने मंगलवार को इन संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक हटाने के आदेश जारी कर दिए। उम्मीद जताई जा रही कि अब परिस्थितियां सामान्य होने पर संरक्षित क्षेत्रों के पर्यटन जोन सैलानियों से गुलजार होंगे।
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने और मनुष्य से वन्यजीवों में इस वायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए प्रदेश में भी मई में सभी छह नेशनल पार्क, सात सेंचुरी और चार कंजर्वेशन रिजर्व के अलावा नैनीताल व देहरादून के चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे।