ज्वालापुर क्षेत्र में रेगुलेटर पुल के पास एक युवक का शव गंगनहर में मिला। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि करीब 22 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। संभवत गंगा में नहाते समय डूबने से युवक की मौत हुई होगी, उसने सिर्फ अंडरवियर ही पहना हुआ है। शव की शिनाख्त के प्रयास कर रहे हैं। शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं पाया गया है।