Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 May 2023 11:00 am IST

नेशनल

नए संसद भवन का उद्घाटन, PM मोदी ने स्पीकर की चेयर के पास स्थापित किया सेंगोल


नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हवन और मंत्रोच्चार के बीच नई संसद का उद्घाटन किया। पूजन के बाद तमिलनाडु के मठों से आए अधीनम ने उनको सेंगोल सौंपा। पीएम ने साष्टांग प्रणाम के बाद इसे संसद में स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला उनके साथ मौजूद थे।



सेंगोल स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया, जो संसद के निर्माण में शामिल थे। इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई। प्रार्थना सभा में केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। पीएम सुबह 7:30 बजे संसद पहुंचे और सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और फिर पूजन में शामिल हुए। हवन-पूजन और सेंगोल स्थापना के बाद उन्‍होंने ट्वीट किया- आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।



शाहरुख-अक्षय ने नई संसद के वीडियो को दी आवाज

उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने नई संसद के वीडियो के लिए सभी से वॉयस ओवर देने की अपील की थी। इसके बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी। मोदी ने ट्वीट कर शाहरुख और अक्षय कुमार के वॉयस ओवर की तारीफ की।