गोरंगघाटी के कालसिन मंदिर में श्रावण मास के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शुक्रवार को गुरुड़ा गांव के कालसिन मंदिर में भागवत शुरू हुआ। शुभारंभ से पहले क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में ढोल-नगाड़ों के भगवान शिव व पार्वती के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पूरी गोरंगघाटी जयकारों से गूंज उठी। कलश यात्रा में बढ़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। वरुण देवता के मंदिर स्थित पवित्र नौले से कलशों में जल भरकर भूमिया मंदिर, छाना गांव होते हुए कलश यात्रा कालिसन मंदिर पहुंची। लोगों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।