कैंची नहीं चलने पर रिबन को दांत से कुतरने का ये मामला पाकिस्तान से सामने आ रहा है । जी हां पाकिस्तान में एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इस वीडियों मंत्री दांत से रिबन काटते नजर आ रहे है । आपको बता दें, कियह वीडियो पंजाब प्रांत के जेल मंत्री व सरकार के प्रवक्ता फयाज अल हसन चौहान का है। इसमें जेल मंत्री दांतों से रिबन काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह वीडियो खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।