DevBhoomi Insider Desk • Tue, 2 May 2023 4:30 pm IST
मनोरंजन
अंकुश राजा के इस गाने ने यू ट्यूब पर मचाया तहलका, मिले 640 मिलियन से अधिक व्यूज
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज और डैसिंग सिंगर अंकुश-राजा का हर गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा देता है। अब उनके गाने पवन सिंह और खेसारी लाल तक के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर रहे हैं। अंकुश के सुपर हिट सांग ‘कुँवारे में गँगा नहईले बानी’ को अब तक सोशल मीडिया और करोड़ों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।
एक्टर इससे पहले एक बार अपने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर 300 मिलियन व्यूज होने पर यूजर्स का आभार व्यक्त कर चुके हैं। वहीं अब उनके इस गाने को 640 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। खास बात ये है कि उनके इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस ने बेहद बोल्ड एक्सप्रेशन दिए हैं जिससे फैंस इस खूब पसंद करते हैं। भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर गायक और नायक अंकुश राजा के इस वीडियो सांग “कुंवारे में गंगा नहईले बानी” ने अब एक एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।