अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर में 24 घंटे में आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिल जा रही है, लेकिन जिले के गांवों में इसके उलट इसी रिपोर्ट के पहुंचने में चार से पांच दिन का समय लग रहा है, वहीं बागेश्वर जिले में यही रिपोर्ट छह से सात दिन बात पहुंच रही है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’की पड़ताल में पता चला कि बागेश्वर में काफलीगैर तहसील के बैदीबगड़ गांव में 200 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आज 18 दिन बाद भी नहीं मिल पाई है। इससे गांव में पॉजिटिव या निगेटिव होने को लेकर ग्रामीणों में संशय बना हुआ है। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी ग्रामीणों को रिपोर्ट को लेकर कई तरह की शिकायतें हैं। जिला मुख्यालय के बेस अस्पताल के जांच लैब में पहुंच रहे लोगों की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जा रही है लेकिन गांवों में कम से कम पांच दिन लग रहे हैं। बेस के लेब की क्षमता एक हजार हो गई है। जिला अस्पताल के 9 सीएचसी व 66 अन्य सरकारी अस्पताल हैं।