झील में गंदगी डालने वाले फ्लोटिंग हट्स पर प्रशासन की कार्रवाई ना होने से खफा स्थानीय 30 से अधिक संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है. ग्रामीणों ने फ्लोटिंग हट संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने फ्लोटिंग हट्स को संचालित करने वाली कंपनी के खिलाफ टिहरी झील में गंदगी डाले जाने के खिलाफ डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.सामाजिक संगठनों का कहना है कि यह वही पानी है जो टिहरी, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार जहां तक गंगा के रूप में बहती है और गंगा की प्रति लोगों की आस्था है. लेकिन फ्लोटिंग हट्स द्वारा टिहरी झील में गंदगी डाली जा रही है. सामाजिक संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.