Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Dec 2021 10:17 am IST


जहां लगातार जाते हैं उत्तराखंड के सीएम, मंत्री और विधायक वहीं उखड़ रही नई सड़क


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक जहां लगातार आवागमन करते हैं, जब उस विधानसभा परिसर में ही निम्न स्तर का निर्माण कार्य हो तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की स्थिति आसानी से समझी जा सकती है। विधानसभा परिसर में बनाई गई सड़क में ऐसी ही खामी नजर आई है। सड़क की गुणवत्ता पर विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने सवाल उठाते हुए मुख्य अभियंता, सिंचाई विभाग को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा परिसर के भीतर वाहनों का आवागमन सुगम रहे, इसके लिए कुछ दिनों पहले ही यहां सड़क को नए सिरे से बनाया गया है। शनिवार सुबह सतपाल महाराज विधानसभा पहुंचे। जब वह कार से उतरे तो उनके पांव के नीचे बजरी आई। पहले उन्हें लगा कि वह शायद गलत जगह उतरे हैं। जब उन्होंने सड़क को देखा तो उसमें जगह-जगह सड़क उखड़ी और बजरी बिखरी दिखी।