बॉलीवुड के शानदार एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। इनकी फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो चुकी है। इस फिल्म का ओपनिंग डे पर ही इसका बुरा हाल रहा। पहले ही दिन इसका कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितने का कारोबार किया। राज मेहता के निर्देशन ने बनी 'सेल्फी' ने पहले दिन भारत में 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि हमेशा की तरह फिल्मों के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद वीकेंड्स पर होती है लेकिन वीकेंड्स पर भी इसका हाल बेहद बुरा रहा। शनिवार को यानी रिलीज के दूसरे दिन भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
एक अनुमान के मुताबिक, ‘सेल्फी’ ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ‘सेल्फी’ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 1.83 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि अक्षय और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये की लागत आई है। बड़े बजट में बनाई गई फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर्स से लेकर स्टार्स तक को अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर अक्षय कुमार की रीमेक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर निराशा हाथ लगी है।