उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। जिसमे उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन के लिए उकसा रही कांग्रेस इस मुद्दे का समाधान नहीं होने देना चाहती। वह भी तब जबकि पूर्व में कृषि बिलों के समर्थन में वह सड़क से सदन तक इसकी खूबियां गिनाती रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है और इसमें वामपंथी दल भी उसके साथ शामिल हैं। भाजपा नेता चौहान ने महंगाई के मसले पर भी कांग्रेस को घेरा।इसका आमजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस को किसानों की बेहतरी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने महंगाई पर कांग्रेस के प्रदर्शन को राजनीतिक स्टंट बताया। साथ ही कहा कि आंकड़े यह साबित कर रहे हैं कि पिछले 25 साल की अपेक्षा मोदी सरकार के कार्यकाल में ग्रोथ रेट सबसे अधिक और महंगाई सबसे कम रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर जो सेस लगाया है, वह अन्नदाताओं को सहूलियत देने के लिए उठाया गया कदम है।