Union Bank of India ने, जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर यूनियन बैंक रुपे वेलनेस कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है। यह कार्ड ग्राहकों की जीवनशैली, फिटनेस, कायाकल्प, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल पर केंद्रित है। यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड के साथ, यूजर्स भारत भर के चुनिंदा जिमों में 15-30 दिनों की कॉम्प्लिमेंट्री जिम मेंमबरशिप का लाभ उठा सकेंगे। इन जिमों के मौजूदा सदस्यों को इस कार्ड का उपयोग करके अपनी मेंमबरशिप को रिन्यू करते समय 40 से 50 फीसद की छूट मिलेगी।
यूनियन बैंक RuPay वेलनेस क्रेडिट कार्डधारकों एक साल में एक प्रीमियम स्वास्थ्य जांच पैकेज भी मिलेगा। पैकेज का इस्तेमाल करने के बाद भी वे रियायती दरों पर स्वास्थ्य जांच के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से पूरे भारत में हर तीन महीने में दो बार 30 से भी ज्यादा घरेलू हवाईअड्डों के लाउंज का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।