Read in App


• Wed, 21 Feb 2024 5:40 pm IST


ऋषिकुल मैदान में विकसित भारत संकल्प मेगा प्रदर्शनी का आगाज


हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में तीन दिवसीय विकसित भारत संकल्प मेगा प्रदर्शनी का आगाज हो गया है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. जबकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधित किया. प्रदर्शनी में डीआरडीओ, इसरो और भारतीय मानक ब्यूरो समेत कई केंद्रीय एजेंसियों के साथ तमाम स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉल्स लगाए. प्रदर्शनी में काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.बता दें कि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के सामाजिक संगठन परिचित फाउंडेशन और बीजेपी संगठन की ओर से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इन 10 सालों में कृषि, इसरो और अन्य समूह के लिए सरकार की ओर से चलाई गई योजना को प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से 10 सालों में सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को बच्चों समेत लोगों को दिखाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि इन 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में किस तरह से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.