रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से लगे संपर्क मोटर मार्ग गड्ढों से पड़े हुए हैं, जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। मगर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मार्गों की बदहाली नजर नहीं आ रही है।धनपुर क्षेत्र के गांवों को रुद्रप्रयाग से जोड़ने वाला गुलाबराय-तूना-बौंठा मोटर मार्ग शुरू से बदहाल हो रखा है। उखड़े डामर, बहते पानी से यहां वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। नया बस अड्डा से बिलोटा तक मार्ग की हालत सबसे ज्यादा दयनीय हो रखी है। यहां कई जगहों पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रखा है। दूसरी तरफ राजकीय आदर्श इंटर कालेज रुद्रप्रयाग को जोड़ने वाला आधा किमी मोटर मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो रखा है। सीसी मार्ग पर सिमेंट उखड़ा होने से गड्ढे पड़े हुए हैं, जो कभी भी किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।