शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे सोमवार को जिले में रहे। विभिन्न संगठनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और लंबित मांगों का निराकरण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
पुरानी पेंशन बहाली मंच से जुड़े शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने के अलावा अटल आदर्श स्कूलों में भेजे जाने वाले शिक्षकों की स्क्रीनिंग होनी है। इसके लिए शिक्षकों को सरकारी अवकाश देने की मांग की। इस मौके पर आलोक पांडेय, कैलाश चंदोला तथा हरीश फर्स्वाण आदि मौजूद रहे। बीएड संगठन ने ज्ञापन में कहा राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती गतिमान है। सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है। उन्होंने 31 मार्च 2021 तक सभी रिक्त पदों को भर्ती में शामिल करने की मांग की। यहां नरेंद्र रौतेला, महेश पांडे, नवीन पांडे, नरेंद्र मेहता, भूपेश पांडे, संतोष कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, गणेश गोस्वामी, रमेश लाल, आनंद पाठक रहे।