माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भगवत गीता में कहा गया है, जो भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है. वहीं, त्रिवेंद्र रावत ने चीड़ पेड़ के दोहन पर भी अपना बयान दिया है.गौर हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी बयान सामने आया है. त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि जो हुआ, वो सब अच्छे के लिए हुआ. जो लोग आशावादी हैं, वे लोग ये सोचकर चलते हैं कि जो हुआ ठीक हुआ. ऐसा भगवत गीता में कहा गया है ।