Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 10:34 am IST


अतीक अहमद हत्याकांड पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का बयान


माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भगवत गीता में कहा गया है, जो भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है. वहीं, त्रिवेंद्र रावत ने चीड़ पेड़ के दोहन पर भी अपना बयान दिया है.गौर हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी बयान सामने आया है. त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि जो हुआ, वो सब अच्छे के लिए हुआ. जो लोग आशावादी हैं, वे लोग ये सोचकर चलते हैं कि जो हुआ ठीक हुआ. ऐसा भगवत गीता में कहा गया है ।