उत्तरकाशी-जिले में शुक्रवार रात बारिश और आंधी तूफान ने खूब कहर बरपाया। आंधी से भटवाड़ी के पिंगल जौड़ाव में एक घर की छत उड़ गई। परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई। वहीं डुंडा के पुजार गांव में एएनएम सेंटर के लिए बन रहा निर्माणाधीन टिनशेड क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी तरफ यमुनाघाटी के नगांणगांव में भी एक घर की छत उड़ गई। गंगोत्री हाईवे लाटा में पेड़ गिरने और सुनगर व डबराणी में मलबा व बोल्डर आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया।