भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में एक्ट्रेस की फैमिली ने सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं हैं। आकांक्षा का केस देख रहे वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा “मैं मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले को देखने का अपील करता हूं, आकांक्षा के परिवार वालों ने इस केस सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है।
आकांक्षा की मां मधु का कहना है कि सिंगर समर सिंह आकांक्षा को प्रताड़ित करता था और उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है। गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे 25 साल की थीं और वह बीते दिनों वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में मृत पाई गई थीं।