DevBhoomi Insider Desk • Mon, 22 Nov 2021 11:08 am IST
शीतकाल के लिए बंद हुए मद्महेश्वर के कपाट, अब 6 महीने ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा अर्चना
पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज पौराणिक परम्पराओं के अनुसार सुबह आठ बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम से रवाना होगी। विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव में होगा। 25 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। देवस्थानम बोर्ड अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि आज भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम से रवाना होकर मैखम्भा, कूनचट्टी, नानौ, खटरा, बनातोली यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी। 23 नवम्बर को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौण्डार गांव से प्रस्थान कर द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रांसी पहुंचेगी।