हरिद्वार में हरकी पैड़ी से रेहड़ी पटरी पर पानी की बोतल, प्लास्टिक के उत्पाद आदि बेचने के संबंध में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहां पहुंची टीम से से भी कार्यकर्ताओं की खूब बहस हुई। मंगलवार सुबह कांग्रेसी महानगर कांग्रेस कार्यालय सुभाष घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाने पहुंचे थे। उस दौरान पुलिस की ओर से घाट के पास प्लास्टिक की बोतल बेचने पर कार्रवाई करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया।