Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 3:48 pm IST

खेल

IND vs NED: विराट कोहली ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, कर दिखाया ये कमाल


ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रनमशीन विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ करियर की अपनी बेस्ट पारी खेलने के बाद विराट ने गुरुवार काे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नीदरलैंड्स के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला। पूर्व कप्तान ने मुकाबले में 44 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट अब T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। विराट के अब टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन हो गए हैं। उन्होंने 21 पारियों की 89.90 की औसत से ये रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक जमाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेल 965 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।