Read in App


• Tue, 12 Mar 2024 5:06 pm IST


सटगल में सड़क निर्माण शुरू न होने पर भड़के ग्रामीण, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी


पिथौरागढ़ के सटगल में दो साल से सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने कलक्ट्रेट आकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में भी सुधार करने की मांग की।

सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे सटगल के ग्रामीणों ने डीएम रीना जोशी को दिए ज्ञापन में कहा कि दो वर्ष पूर्व सड़क स्वीकृत हो गई थी। आज तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया। सड़क नहीं होने आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पूर्व जिला प्रशासन ने जल्द सड़क का निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।

ग्रामीण मीना देवी ने कहा कि गांव में पेयजल भी काफी दिक्कत है। पेयजल जुटाने में ही उनका पूरा समय लग जाता है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र लुंठी ने भी ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर धीरज बैरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।