पौड़ी : पौड़ी शहर में भी सांडों की समस्या बनी हुई है। बाजारों में सांड घूमते रहते हैं। सड़कों पर लावारिस घूमते सांड कई बार जहां राहगिरों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं, वहीं यातायात को लेकर भी दिक्कतें होती हैं। बाजार में दुकानदार इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर हांकते दिखाई देते है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को पैदल आवाजाही में कई बार खतरा रहता है। शहर में आवारा सांडों ने कई बार यातायात व्यवस्था भी बाधित की। इसके साथ ही कई बार सांड आपस में लड़ जाते हैं फिर वहां अफरा तफरी का माहौल बन जाता है और लड़ाई में आस यदि वाहन खड़े हो तो वाहनों को भी नुकसान होता है।